Coronavirus : तमिलनाडू में ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन से 4 लोग संक्रमित
सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 2,28,088 है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से लोग संक्रमित हो 1,03,57,569 चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,49,886 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 99,75,340 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 2,28,088 है।
तमिलनाडू में ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन से 4 लोग संक्रमित
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि हम लोगों और देशों के लिए वैक्सीन के महत्व के बारे में पूरी तरह से अवगत हैं, हम अपने COVID-19 वैक्सीन के लिए वैश्विक पहुंच प्रदान करने के लिए अपनी संयुक्त प्रतिज्ञा का संचार करते हैं।
देशभर में अब तक 58 लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
COVID19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन आज पूरे उत्तर प्रदेश में होगा।
4 जनवरी तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 17,65,31,997 है, जिसमें 8,96,236 नमूने शामिल हैं, जिन्हें कल: ICRR
देश में 24 घंटे में कोरोना के 16,375 नए केस, 201 की मौत
देशभर में अब तक 1 करोड़ 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 19 लाख 47 हजार पार
अगर राज्यवार कोरोना आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,47,011 हो गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 48,801 है। वहीं 18,47,361 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 49,695 लोग कोरोना की जद में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
कर्नाटक में कोरोना से 12,110 लोगों की मौत
कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामलों में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, यहां कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 9,22,538 लोग आ चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,207 हो गई है। संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 9,00,202 पर पहुंच गई है। वहीं संक्रमण की जद में आने से प्रदेश में अब तक 12,110 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में संक्रमित मामलों की संख्या 6 लाख 27 हजार के पार
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से काबू में आता दिख रहा है। यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,27,256 हो गई है। कोरोना के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 4,689 है। वहीं 6,11,970 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 10,597 लोगों की जान जा चुकी है।