Coronavirus : उत्तर प्रदेश में अब केवल 700 रुपए में होगी कोरोना की जांच
उत्तर प्रदेश में अब निजी अस्पतालों RTPCR टेस्ट 700 रुपये होंगे जबकि घर पर टीम बुलाकर टेस्ट कराने पर 900 रुपये की फीस लगेगी।

लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए योगी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में अब निजी अस्पतालों RTPCR टेस्ट 700 रुपये होंगे जबकि घर पर टीम बुलाकर टेस्ट कराने पर 900 रुपये की फीस लगेगी।
इससे पहले निजी अस्पतालों में कोरोना जांच के 1600 रुपये लगते थे। जिसे कम करते हुए उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने 700 रुपये कर दिया है। सरकार ने यह आदेश निजी अस्पतालों के लिए निकाला हैं।
शासन ने मंगलवार को कोरोना जांच की नई दरें निर्धारित कर दीं हैं। उत्तर प्रदेश चिकित्सा विभाग ने निजी प्रयोगशालाओं द्वारा कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 1600 रुपये से घटाकर 700 रुपये कर दिया है। जबकि घर पर टेस्ट कराने के लिए 900 रुपये देने होंगे। निजी लैब में कोरोना वायरस की जांच को लेकर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश चिकित्सा विभाग ने निजी प्रयोगशालाओं द्वारा कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 1600 रुपये कर किया था।