डेंगू से लड़ने सक्रिय हुआ निगम अमला
-एनजीओ ने भी दी घर-घर दस्तक

रायपुर।
नगर पालिक निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे डेंगू नियंत्रण महाभियान में शहर भर के कई एनजीओ स्वस्फूर्त शामिल हो गए हैं।
महापौर प्रमोद दुबे, आयुक्त रजत बंसल व एम.आई.सी. सदस्य व क्षेत्रीय पार्षद सतनाम सिंह पनाग सहित एनजीओ के साथ कई सदस्यों ने टिकरापारा क्षेत्र के भीतरी इलाकों का पैदल भ्रमण कर लोगों को डेंगू से बचाव व इसके नियंत्रण के बारे में अवगत कराकर खुद को भी इस अभियान से जोड़ लिया हैं। सभी एन.जी.ओ. सामूहिक रुप से अगले सप्ताह मेगा रोड शो, नुक्कड़ नाटक, झुग्गी बस्तियों, स्कूलों में विभिन्न आयोजनों के साथ इस अभियान का और विस्तार करेंगे।
अभियान में एन.जी.ओ. के साथ शामिल महापौर प्रमोद दुबे ने प्रत्येक नागरिक तक पहुंच सुनिश्चित करने समस्त संगठनों की सराहना की और उनसे कहा कि रायपुर शहर के निवासी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने शासन प्रशासन के साथ जिस तरह से सहयोग करते है वह प्रशंसनीय है।
नगर निगम कमिश्नर रजत बंसल ने अभियान में शामिल एन.जी.ओ. से कहा है कि स्कूल कॉलेज, घनी बस्तियों में अपनी सेवा देने वाले सभी संगठनों के साथ समन्वय से नगर निगम व स्मार्ट सिटी की टीम हर नागरिक तक शीघ्रातिशीघ्र अपनी पहुँच सुनिश्चितत करेगी, जो कि डेंगू नियंत्रण के लिए अत्यधिक प्रभावी होगी। इस अभियान में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने वाले संस्थाओं एवं सदस्यों को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए है।
-एन.जी.ओ. ने दी घर-घर दस्तक
आज अभियान में शामिल शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने अपने हाथों से बने पोस्टर के माध्यम से डेंगू से बचाव का संदेश दिया। इस दौरान नगर निगम जोन 4 के आयुक्त राजकुमार डोंगरे के निर्देशन में स्वच्छता अमला भी सघन अभियान चलाकर दवा का छिड़काव, छोटे-बड़े नालियों की साफ-सफाई व कूलर व पुराने पात्रों में पानी जमा न होने देने के लिए डोर टू डोर पहुँचकर व लाउडस्पीकर यंत्र के माध्यम से लोगों को सतर्क किया।
अभियान के अंतर्गत स्वयं सेवक भैरव साहू और मिथलेश दुबे के साथ युवाओं की टीम ने पंचपथ पारा सतबिहनिया मंदिर बस्ती में घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के लक्षण एवं बचाव के विषय में जागरुक किया।>