छत्तीसगढ़
निगम अमले ने शनिचरी से ठेले हटाए, मवेशियों को गौठान भेजा
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा संवाददाता : मनिषा त्रिपाठी

बिलासपुर| नगर निगम के अतिक्रमण निवारण अमले ने सड़कों पर बाधा बने ठेले गुमटीओ को हटाने तथा आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान लगातार तीसरे दिन जारी रहा। राजकिशोर नगर और अपोलो रोड से ठेले दुकान हटाने के बाद आज दुकानदारों ने अपनी पुरानी जगह पर फिर से कब्जा कर लिया।
इधर निगम अमले ने शनिचरी रोड, सदर बाजार और रपटा का रुख किया अतिक्रमण दस्ते प्रभारी प्रमिल शर्मा ने बताया कि पर ठेलो को चौपाटी में लगाने कहा गया है परंतु वह वाल्मीकि चौक के इर्द-गिर्द घूमते पाए जाते हैं। इनसे ट्रैफिक बाधित होता है।
वही अवैध डेरियो के संचालक अपने मवेशी सड़कों पर छोड़ देते हैं। उन्होंने बताया कि शनिचरी रोड पर लगातार लगाए गए पांच ठेले जप्त किए गए वहीं आवारा मवेशियों को पकड़ कर भेजा गया।