बिलासपुर के सकरी में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बन रही 20 दुकानों पर चला निगम का एक्सीवेटर
सकरी मुख्य मार्ग पर स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर 20 दुकानों का व्यवसायिक परिसर का निर्माण कराया जा रहा था।

ब्यूरो चीफ:- विपुल मिश्रा
बिलासपुर: सकरी मुख्य मार्ग पर स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर 20 दुकानों का व्यवसायिक परिसर का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं इस अवैध कब्जा को मुक्त कराने के लिए नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता ने कार्रवाई की। इस दौरान परिसर के बन चुके बीम, कालम व दीवारों को एक्सीवेटर के जरिए तोड़कर अवैध कब्जा मुक्त कराया गया है।
नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय के निर्देश पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में दल अवैध कब्जा हटाने के लिए सकरी पहुंची।
सकरी मुख्य मार्ग पर सरकारी भूमि पर तिलक राम साहू ने अवैध कब्जा कर रखा था और वहां पर 20 दुकानों का एक व्यावसायिक परिसर का निर्माण चल रहा था। अतिक्रमण दस्ते ने एक्सीवेटर के माध्यम से परिसर निर्माण के तहत बन चुके बीम, कालम और दीवार को तोड़ा गया। हालांकि इस दौरान तिलकराम साहू व अन्य लोगों ने कार्रवाई को रोकने की कोशिश की।