वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए पार्षद ने किया वाहनों का शुभारंभ

वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए पार्षद ने किया वाहनों का शुभारंभ
रायपुर : नगर निगम रायपुर के जोन 3 के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के राजातालाब इंदिरावति कालोनी क्षेत्र में नगर निगम क्षेत्र हेतु डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने अनुबंधित रामकी गु्रप के संस्थान मेसर्स देल्ही एमएसडब्ल्यू साल्युषन्स लिमिटेड के माध्यम से वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य कंपनी के सफाई वाहनों का पूजन लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के पार्षद योगेन्द्र वर्मा ने वार्ड के गणमान्यजनों के साथ जोन 8 के संबंधित अधिकारियों एवं एवं रामकी गु्रप फर्म के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रीफल फोडकर किया एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कंपनी के माध्यम से प्रारंभ करवाया।
निगम वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद वर्मा ने जोन 3 स्वास्थ्य विभाग की ओर से लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के सभी रहवासियों से वार्ड को स्वच्छ सुन्दर बनाने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने आने वाली रामकी ग्रुप फर्म का सहायोग करने एवं प्रतिदिन सूखा व गीला कचरा पृथक-पृथक डस्टबीन में रखकर रामकी गु्रप के सफाई कामगार को देकर स्वच्छता कायम करने भागीदार बनने का आव्हान किया। वार्ड पार्षद ने रामकी गु्रप के प्रतिनिधियों से प्रतिदिन नियमित वार्ड में व्यवस्थित रूप से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करना प्राथमिकता के साथ सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।>
ताज़ा हिंदी खबरों के साथ अपने आप को अपडेट रखिये, और हमसे जुड़िये फेसबुक और ट्विटर के ज़रिये