छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में नवागढ़ सीएमओ के खिलाफ नवागढ़ थाना में अपराध दर्ज
मारपीट कर गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप

रायपुर/बेमेतरा:- मारपीट कर गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में नवागढ़ सीएमओ के खिलाफ नवागढ़ थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
बेमेतरा डीएसपी राजीव शर्मा ने बताया कि मोहन रजक ने पुलिस के समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं शंकरनगर नवागढ़ का निवासी हूं खेती किसानी का काम करता हूं।
22 जुलाई की रात 9.00 बजे मैं कुमार सिन्हा के किराना दुकान के सामने बैठा था, उसी समय यमन देवांगन आया और मुझे यहां पर क्यों बैठा है यहां से भाग जाओ कहकर अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दिया।
पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बता दें कि सीएमओ यमन देवांगन वर्तमान में धारा 452 के मामले में हाईकोर्ट से जमानत पर हैं।