CS Exam Date 2021: आईसीएसआई ने सीएस जून 2020 परीक्षा के लिए शेड्यूल किया जारी, पढ़ें डिटेल्स
ICSI के नए शेड्यूल के मुताबिक बिजनेस एनवायरमेंट लॉ का पेपर शनिवार, 5 जून को आयोजित किया जाएगा।

CS Exam Date 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ( Institute of Company Secretaries of India) ने सीएस जून, 2021 (CS June 2021) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक सीएस फाउंडेशन 2021 परीक्षा 5 जून से 6 जून, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोगाम 2021 परीक्षा 1 जून से 10 जून, 2021 के बीच निर्धारित की गई हैं। ICSI के नए शेड्यूल के मुताबिक बिजनेस एनवायरमेंट लॉ का पेपर शनिवार, 5 जून को आयोजित किया जाएगा।
वहीं बिजनेस मैनेजमेंट एथिक्स एंड एंटरप्रेन्योरशिप दोपहर 2:30-4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 6 जून को बिजनेस इकनोमिक्स सुबह 9:30 से 11:00 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके अनुसार फडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिग एंड एडल्टिंग की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोगाम की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक होगी।