
गोल्डकोस्ट: मनिका बत्रा ने जीता कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस के एकल मुकाबले में गोल्ड जीत लिया हैं. इससे ठीक पहले भारत के सोमवीर ने फ्रीस्टाइल कुस्ती में कनाडा के एलेक्जेंडर को 86 किलो वर्ग में हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अब भारत के खाते में कुल 24 गोल्ड , 14 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 55 मेडल है.>