पुलिस की कार्रवाई पर दलित परिवार ने खाया जहर, बिलखते बच्चों का वीडियो वायरल
उसी समय किसान दंपत्ति ने जहर खा लिया। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।

गुना : मध्य प्रदेश के गुना में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस एक दंपति पर लाठी-डंडे बरसा रही है, वहीं उनके बच्चे रो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई थी। उसी समय किसान दंपत्ति ने जहर खा लिया। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।
दलित परिवार पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सियासत गरम होती जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने पूछा कि शिवराज के राज में ये कैसा जंगल राज है।
जंगलराज की लज्जित करती तस्वीर,
—सत्ता हवस में भूल गये जनता का दुख दर्द;मप्र के गुना में शिवराज की पुलिस द्वारा दलित किसान के साथ की गई बर्बरता ने पूरे प्रदेश को शर्मिंदा और शर्मसार किया है।
गरीब किसान को ज़हर खाने के लिये विवश करने वालों तुम इंसान ही नहीं हो।
“बेशर्मराज” pic.twitter.com/WA4QHDRXYL
— MP Congress (@INCMP) July 15, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा ‘ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहां ले जा रही है ? ये कैसा जंगल राज है ? गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज।’
मध्यप्रदेश के गुना के अंदर दलित दम्पति व परिवार के साथ प्रशासन के द्वारा की गई बदतमीजी और बेहरहम मारपीट बेहद शर्मनाक है।
आज शाम 6 बजे का ट्विटर स्ट्रॉम हैं। सभी इस हैशटैग को टॉप नेशनल ट्रेंड कराये। ये अत्याचार बिल्कुल असहनीय हैं।
#शिवराज_सिंह_इस्तीफा_दो pic.twitter.com/hHm34Fissc
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) July 15, 2020
सीएम शिवराज को इशारों-इशारों में तानाशाह बताते हुए उन्होंने लिखा कि क्या ऐसी हिम्मत इन क्षेत्रों में तथाकथित जनसेवकों व रसूख़दारों द्वारा क़ब्ज़ा की गयी हज़ारों एकड़ शासकीय भूमि को छुड़ाने के लिये भी शिवराज सरकार दिखायेगी ? ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। इसके दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही हो , अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
क्या है पूरा मामला
गुना के सरकारी पीजी कॉलेज की जमीन पर राजकुमार अहिरवार लंबे समय से खेती कर रहे थे, मंगलवार दोपहर अचानक गुना नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ दस्ता एसडीएम के नेतृत्व में यहां पहुंचा और राजकुमार की फसल पर जेसीबी चलवाना शुरू कर दिया। राजकुमार ने विरोध किया तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया। सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस दंपति को पीट रही है। अपनी आंखों के सामने फसल खराब होते देख दंपति ने जहर खा लिया।