छत्तीसगढ़
दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आज आएंगे रायपुर

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य प्रतिनिधि एक दिन के प्रवास पर रायपुर पधार रहे हैं। उक्त जानकारी आश्रम प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद महाराज ने दी। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी सुबह सारनाथ एक्सप्रेस से रायपुर पहुंचेंगे तथा रायपुर स्थित शंकराचार्य आश्रम में भक्तों से मिलेंगे और आशीर्वचन देंगे।
दंडी स्वामी जी शाम को बेमेतरा हेतु प्रस्थान करेंगे जहां वे श्रद्धालुओं को राम कथा का अपने श्रीमुख से रस पान करवाएंगे। शंकराचार्य आश्रम के प्रवक्ता रिद्धिपद ने सभी भक्तों को आश्रम में उपस्थित होकर स्वामी जी से आशीर्वाद एवं आशीर्वचन प्राप्त करने हेतु आग्रह किया है।>
Summary
Review Date
Author Rating




