छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा : अगहन जात्रा का नहीं होगा आयोजन : विधिवत पूजा की ही अनुमति
शीतला माता समिति दंतेवाड़ा द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि 29 दिसंबर दिन मंगलवार को अगहन जात्रा नियत है

दंतेवाड़ा, 28 दिसम्बर 2020 : शीतला माता समिति दंतेवाड़ा द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि 29 दिसंबर दिन मंगलवार को अगहन जात्रा नियत है किंतु वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण आम जनता की सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा का आयोजन नहीं किया जा रहा है। केवल नियमानुसार पूजन कार्यक्रम ही संपादित किए जाएंगे। मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा है अतः भीड़ जमा न करें।