डीएपी वरिंदपाल सिंह की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत
उनका अंतिम संस्कार लुधियाना के सराभा नगर में किया जाएगा

चंडीगढ़:कोरोना वायरस की चपेट में आने से पंजाब में जालंधर के शाहकोट में तैनात डीएपी वरिंदपाल सिंह का निधन हो गया. उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस के कई आला अधकारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उनका अंतिम संस्कार लुधियाना के सराभा नगर में किया जाएगा.
गौरतलब है कि पंजाब में कोरोना वायरस से बीते शुक्रवार को को 22 लोगों की मौत हुई थी , जबकि बीते 24 घंटों में 1515 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जालंधर जिले के आठ लोगों को आईसीयू में दाखिल किया गया है, जबकि अमृतसर और पटियाला के अस्पतालों में 3-3 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
जालंधर में हो रही हैं सबसे ज्यादा मौतें गौरतलब हे कि बीते 24 घंटों में जालंधर में सबसे ज्यादा 6 मौतें हुई हैं. इसके अलावा पटियाला में 4, लुधियाना व मोहाली में 3-3, अमृतसर व होशियारपुर में 2-2, फिरोजपुर व मुक्तसर में 1-1 मरीज की मौत हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के सबसे ज्यादा 211 केस होशियारपुर में सामने आए हैं।
लुधियाना में 180, जालंधर में 179, पटियाला में 164, नवांशहर में 137, मोहाली में 125, अमृतसर में 103, रोपड़ में 77, कपूरथला में 69, गुरदासपुर में 64, फरीदकोट में 31, तरनतारन में 30, बठिंडा व संगरुर में 27-27, मानसा में 21, मोगा में 19, फतेहगढ़ साहिब में 13, फाजिल्का व बरनाला में 10-10, पठानकोट में 9, मुक्तसर में 5 और फिरोजपुर में 4 कोरोना मामले सामने आए हैं.