‘ट्यूलिप इंटर्नशिप’ कार्यक्रम के आवेदन की तिथि और पोस्ट बढ़ाई
जुलाई तक आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं विभिन्न विषयों के युवा

रायपुर: हाल ही में केंद्र सरकार ने देश में अपनी तरह का पहला ‘द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम-ट्यूलिप’ लॉन्च किया है। अपनी तरह के इस पहले कार्यक्रम में स्नातक स्तर की शिक्षा पूरी कर चुके छात्रों को देश भर के शहरी स्थानीय निकायों एवं स्मार्ट सिटी जैसी परियोजनाओं में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा।
वहीँ रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा आयोजित ‘ट्यूलिप इंटर्नशिप’ कार्यक्रम के आवेदन की तिथि और पोस्ट बढ़ाई गई है। बीए, बीएससी और बी.काॅम के लिए जहां 50 अतिरिक्त पोस्ट इजात की गई है, वहीं अब विभिन्न विषयों के युवा 300 पोस्ट के लिए 5 जुलाई तक आवेदन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
ऐसे युवा उम्मीदवार जिनके अंतिम वर्ष के रिजल्ट को आए हुए 18 महीने से अधिक का समय नहीं हुआ है वे ‘ट्यूलिप’ पोर्टल की लिंक http://internship.aicte-india.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के महाप्रबंध तकनीकी श्री एस.के. सुंदरानी के अुनसार कोविड-19 काॅल सेंटर और सर्वे के लिए यह अतिरिक्त 50 पोस्ट इजात की गई है। इसमें बीए, बीएससी और बी.काॅम के छात्रों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि अन्य सभी विषयों के लिए युवा यथावत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि 30 जून से बढ़कर अब 5 जुलाई हो गई है। इसमें बी. टेक, बी.प्लान, बी.टेक सिविल, बी.आर्किटेक, बी.टेक आईटी/सीएस/मैकेनिकल/कैमिकल/इलेक्ट्रिकल, बीएससी हार्टीकल्चर, बीए इकोनाॅमिक/सोशलाॅजी/एनवायरमेंटल स्टडी, बीएससी वेटरनरी साइंस,बीसीए, बीजेएमसी, बीपीटी, बीडीएस, एमबीबीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस और नर्सिंग के छात्र आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क विभाग में अथवा दूरभाष क्र.-7970003285 पर संपर्क कर सकते हैं।