
नई दिल्ली:एक्ट्रेस तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, कीर्ति कुल्हारी के साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल निशंक जल्द ही बॉलीवुड में स्क्रीन शेयर करेंगीं.
कुछ करीबियों ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि जिसमें आरुषि नजर आने वाली हैं, वह एक वॉर फिल्म होगी. फिल्म की कहानी डिफेंस की छह जांबाज महिला अधिकारियों की दिलेरी पर आधारित है. यह फिल्म टी सीरीज द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी.
फिल्म को लेकर टी सीरीज के अधिकारियों का कहना है कि यह फिल्म महिलाओं पर केंद्रित होगी. वॉर फिल्मों में अब तक पुरुषों की वीरता पर ही फिल्में बनती रही हैं. महिलाओं के लिहाज से बस एक ‘राजी’ फिल्म है.
मालूम हो कि फिल्म से पहले एक म्यूजिक एल्बम में भी अरुषी नजर आने वाली हैं. उन्होंने खुद यह जानकारी दी थी कि टी सीरिज के लिए उन्होंने रोहित सुचंती के साथ एक म्यूजिक एल्बम शूट किया है. टी सीरिज इसे लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा करने वाली है.
माना जा रहा है कि फिल्म के निर्देशन के लिए टी सीरिज पहली पसंद फिल्म ‘उरी’ के निर्देशक आदित्य धर हैं और उनसे भी इस संबंध बातें हुई हैं. आदित्य फिलहाल रॉनी स्क्रूवाला प्रॉडक्शन की फिल्म ‘अश्वत्थामा’ के कामों में व्यस्त हैं.