फल व्यापारी की मेरठ में दिनदहाड़े हत्या, बवाल

मेरठ। योगी सरकार में बदमाशों के हौसले कम नहीं हुए हैं। सोमवार को मेरठ में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों में फल मंडी के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। मंडी के तमाम व्यापारियों ने ऐलान किया है कि जब तक हत्यारों को पकड़ा नहीं जाएगा, तब तक मंडी में हड़ताल रहेगी।
उधर, बताया जा रहा कि जिस वक्त ये वारदात हुई उस समय अध्यक्ष के पास एक बलराज नाम का सिपाही बैठा था। गोली चलते ही वी मौके से भाग गया लेकिन बदमाशों को पकड़ने की कोशिश नहीं की। पुलिस ने कई टीमें लगा कर कार्रवाई शुरू कर दी है, इस वारदात के खिलाफ व्यापारियों ने दिल्ली मार्ग पर जाम किया।
मेरठ में दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी फल के अध्यक्ष रहिसुद्दीन कुरैशी अपने सेड नंबर 1 में बैठे थे उनके सारे कर्मचारी काम के रहे थे। एक सिपाही उनके पास बैठा था जो किसी काम से उनके पास आया था। इस दौरान के मोटरसाइकिल आ कर रुकी। उस पर से एक बदमाश उतर कर आया उसने मंडी के अध्यक्ष के सिर पर दो गोली मार कर फरार हो गया जबकि उसका एक साथी
बाइक लेकर वहीं खड़ा था। दोनों बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस वारदात से मंडी के तमाम व्यापारी गुस्से में है। उनका कहना है कि जब तक बदमाशों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक मंडी में हड़ताल रहेगी।
उधर वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस का कहना है कि पुलिस तमाम बिंदुओं पर काम कर रही है। जो सिपाही उनके पास बैठा था उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।