रायपुर
सूखे नाली में मिली युवक की लाश, जाँच में जुटी पुलिस…..
रिंग रोड के ठीक सामने स्थित वालफोर्ट सिटी के सूखे नाली में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
रायपुर : रिंग रोड के ठीक सामने स्थित वालफोर्ट सिटी के सूखे नाली में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। चूंकि यह बड़ा रिहायशी इलाका है इसलिए तत्काल सूचना भी पुलिस तक पहुंच गई। पुरानी बस्ती पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रही है। प्राममिक दृष्टया तो लग रहा है कि नशे की हालत में युवक नाली में गिर गया रात में जाड़े से उसकी मौत हो गई। लेकिन पुलिस हत्या के दृष्टिकोण से युवक की पहचान व कारणों को तलाशने में लगी है।