छत्तीसगढ़
पंप चालू करते ही करंट की चपेट में आई महिला की मौत
अजय शर्मा : सूचना पर तोरवा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

बिलासपुर।तोरवा क्षेत्र के पुराना पावर हाउस के पास देवरीखुर्द निवासी महिला (52) सोमवार की सुबह अपने घर का काम कर रही थी। तभी नल से पानी भरने के लिए उन्होंने पंप चालू किया।
इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। उनकी हालत को देखते हुए परिजन जिला अस्पताल ले गए। कुछ देर उपचार के बाद उनकी मौत हो गई।>
सूचना पर तोरवा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।