वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का निधन,CM बघेल,स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव और राज्यपाल ने जताया शोक
हैदराबाद में हार्ट अटैक से निधन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का शुक्रवार को हैदराबाद में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 63 वर्ष के थे। उनका हैदराबाद में उपचार चल रहा था। उनका पार्थिव शरीर शनिवार को रायपुर लाया जाएगा।

राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने मोहन राव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने अलग-अलग ट्वीट में मोहन राव के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया।
प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन राव जी के निधन से हृदय को गहरा दुःख पहुँचा है, उनका देहांत पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। परमात्मा उनकी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल प्रियजनों को धैर्य प्रदान करें।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) September 25, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा-छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव जी के निधन की दुखद सूचना मिली। उनसे दशकों का आत्मीय रिश्ता रहा है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव जी के निधन की दुखद सूचना मिली। उनसे दशकों का आत्मीय रिश्ता रहा है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 25, 2020
राज्यपाल उइके ने ट्वीट कर कहा-वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन राव के निधन पर मुझे गहरा दुख हुआ। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति पहुँची है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।
वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन राव के निधन पर मुझे गहरा दुख हुआ। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति पहुँची है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) September 25, 2020