सरगांव में ऋण माफी तिहार का हुआ आयोजन, कृषकों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये गये
- manish sharma

मुंगेली: जिले के विकासखण्ड पथरिया के सेवा सहकारी समिति सरगांव में आज कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने ग्रामीण किसानों से खाद उपलब्धता एवं परिवहन, फसल बीमा, राशनकार्ड नवीनीकरण की जानकारी ली। किसानों ने सोसायटी में उर्वरक देरी से पहुंचने तथा परिवहन में भी परेशानी होने, खाता पासबुक में विवरण प्रिंट नहीं होने की जानकारी दी।
कलेक्टर ने किसानों से कहा कि स्वयं के ट्रेक्टर से भी परिवहन कर सकते है। उन्होने समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि पासबुक में प्रिंट कराने और शेयर की जमा राशि वापस करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बताया कि लघु कृषक द्वारा 75 क्विंटल से अधिक धान बेचने पर राशनकार्ड निरस्त होगा।
राजेंद्र शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान के बेटा होने के नाते गरीब किसानों का आंसू पोछने का काम किया है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के कर्ज माफी, 2500 रूपए में धान खरीदी एवं बिजली बिल हाफ कर गरीब और किसानों के हित में काम किया है।
उन्होने कहा कि सुराजी गांव योजना के अंतर्गत गौठान में जनभागीदारी आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान कृषक लालजी, मानसिंह, और मालिकदास को प्रतीक स्वरूप ऋण माफी का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। समिति प्रबंधक ने बताया कि सरगांव सोसायटी के अंतर्गत 5594 कृषकों का 18 करोड़ 65 लाख 92 हजार 474 रूपए ऋण माफ किया गया है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन, पथरिया एसडीएम डॉ. आराध्या कमार, नगर पंचायत अध्यक्ष इंदिरा साहू, नायब तहसीलदार कंवर, सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष दौलत सिंह, आयाज खान, नेतराम साहू, मिट्ठू तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।>