वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर फैसला आज
अदालत तय करेगी कि कार्ति और उनके पिता पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी की जाए या नहीं

नई दिल्ली :
एयरसेल मैक्सिस मामले में सीबीआइ ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को भी आरोपी बनाया है। इससे पहले उनके बेटे कार्ति के अलावा 16 लोगों के नाम शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक इनमें कुछ रिटायर्ड और सेवारत सरकारी अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
दिल्ली की एक अदालत एयरसेल-मैक्सिस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में सौंपने की मांग करने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर अाज सुनवाई करेगी। >
अदालत तय करेगी कि कार्ति और उनके पिता पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी की जाए या नहीं। इससे पहले ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट के पास विनती की है कि का्र्ति को गिरफ्तारी से दी गई राहत को रद्द कर दिया जाए।