राज्य
बिहार के शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन 16 अगस्त तक बढ़ाने का लिया गया फैसला
देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार चली गई

पटना: बिहार के शहरी क्षेत्रों में एक अगस्त से अगले 16 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन सभी नगर निकाय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय में लागू होगा. इससे पहले 14 जुलाई को बिहार सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया था.
बता दें कि देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है. महज दो दिन पहले ही यह आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंचा था. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई है.
बिहार में अब तक 43,591 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. राज्य में अब तक 29,220 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67़ 03 प्रतिशत है. 269 लोगों की मौत हुई है.