राष्ट्रीय
दिल्ली: AIIMS ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में लगी आग

नई दिल्ली। दिल्ली के एम्स के ट्रॉमा सेेंटर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में आग लगने की सूचना मिली है। इसके बाद से दमकल की चार गड़िया मौके पर पहुंच गई है। अभी तक किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की चार गाडियां घटनास्थल पर पहुंच गई। आग बुझाने का काम जारी है और अस्पताल से मरीजों को भी बाहर निकाला जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह आग किस वजह से लगी यह भी अभी तक साफ नहीं हो सका है। इस मामले में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।