दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांच आतंकियों को किया गिरफ्तार
ल्ली पुलिस स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर (शकरपुर) इलाके में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और आतंकियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई. स्पेशल सेल पर आतंकियों ने फायरिंग की. फिर इसके जवाब में स्पेशल सेल की ओर से भी फायरिंग की गई. मुठभेड़ के दौरान कुल 13 राउंड फायरिंग हुई. फिर आतंकियों पर काबू करके स्पेशल सेल ने उन्हें गिरफ्तार किया. स्पेशल सेल अब आगे की जांच में जुट गई है.
जान लें कि इन आतंकियों के नाम शब्बीर अहमद, अय्यूब पठान, रियाज राथर, गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह हैं. इन आतंकियों में से एक पंजाब में शौर्य चक्र अवार्ड प्राप्त बलविंदर सिंह संधू की हत्या का आरोपी है.
बता दें कि गिरफ्तार हुए आतंकियों ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और जांच एजेंसियों की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) पंजाब में टारगेट किलिंग करवाना चाहती है.
गौरतलब है कि वांटेड गैंगस्टर सुख बिखरीवाल ने ही पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर और आईएसआई (ISI) के इशारे पर पंजाब में शौर्य चक्र अवार्डी बलविंदर सिंह संधु की हत्या करवाई थी.
इसके अलावा आईएसआई (ISI) और खालिस्तानी आतंकियों के इशारे पर पंजाब में सुख बिखरीवाल (Sukh Bikhriwal) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कई नेताओं की टारगेट किलिंग भी करवा चुका है.