छत्तीसगढ़
केरेगाँव, कुकरेल क्षेत्र में पोस्टमार्टम सुविधा उपलब्ध कराने की मांग : सन्नी छाजेड
कुकरेल केरेगाँव क्षेत्र में ही पोस्टमार्टम क्रिया पूर्ण की जाय या फिर धमतरी जिला स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया जाय।

राजशेखर नायर/नगरी
सर्वधर्म सेवा समिति नगरी के अध्यक्ष सन्नी छाजेड़ ने मांग की है की कुकरेल,केरेगांव क्षेत्र से शवों को पोस्टमार्टम हेतु नगरी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र लाने के बजाए,
कुकरेल केरेगाँव क्षेत्र में ही पोस्टमार्टम क्रिया पूर्ण की जाय या फिर धमतरी जिला स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया जाय।
वर्तमान में कुकरेल क्षेत्र से नगरी पोस्टमार्टम हेतु लाया जाता है ।जिला मुख्यालय से दूरी अधिक होने की वजह से परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
मृत्यु उपरांत परेशान परिजनों के लिए और अधिक परेशानी का कारण बनता है। वाहन खर्च व समय भी अधिक जाया होता है।
परिजनों की परेशानी को देखते हुए सन्नी छाजेड़ ने शासन से मांग की है की या तो धमतरी जिला मुख्यालय भेजा जाए या फिर क्षेत्र में ही पोस्टमार्टम क्रिया संपन्न किया जाए।