छत्तीसगढ़
कांग्रेस हाईकमान से तत्काल हस्तक्षेप की मांग, कौशिक ने किए सवाल….
छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल का कार्यकाल है क्या?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ढाई साल के कार्यकाल वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफ़े वाले बयान पर कांग्रेस आलाकमान को तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है। साथ ही सवाल किए हैं कि आलाकमान बताए कि छग में ढाई-ढाई साल का कार्यकाल है क्या?
बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा प्रवास पर जाते समय मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आलाकमान मुझे कहे तो अभी इस्तीफा दे दूंगा, मुझे इस पद का कोई मोह नहीं है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आलाकमान के कहने पर इस पद की जिम्मेदारी ली है। आलाकमान के कहने पर आज, अभी, इसी वक्त इस्तीफा देने को तैयार हूं।
सीएम भूपेश बघेल ने नसीहत देते हुए कहा कि अगर कोई ग़लतफ़हमी पैदा कर रहे हैं, तो वे सचेत रहें, ऐसे लोग छत्तीसगढ़ का विकास नहीं देख सकते हैं।