छत्तीसगढ़
पेटा में हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से दंतैल हाथी की मौत
बगीचा वन परिक्षेत्र का मामला, मौके पर पहुंचा विभागीय अमला

-रोशन सोनी
जशपुर: ब। भोजन और पानी की तलाश में ये हाथी बस्ती का रुख कर रहे हैं। कई बाद मानव से आमना सामने होने पर ये भड़क उठाते हैं। जिसकी वजह से अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।
इन हाथियों से बचने के लिए हालांकि ग्रामीण अपने तौर पर कई तरीके अपना रहे हैं पर हाथियों का उत्पात रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं जंगल विभाग का महकमा भी बेबस नजर आ रहा है। शनिवार को पेटा हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से दंतैल हाथी की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है इसका जवाब वन विभाग के पास भी नहीं है। बहरहाल यहां रहने वाले लोग दहशत में रात गुजारने के लिए मजबूर हैं।
<>