सड़क पर गिरा था महंगा मोबाइल थाने मे लाकर किया जमा,टीआई ने युवक को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया
बुधवार को बालोद मेन रोड़ मे थाना व रंगकठेरा के बीच एक महंगा मोबाइल सड़क पर गिरा हुआ था।

गुण्डरदेही। बुधवार को बालोद मेन रोड़ मे थाना व रंगकठेरा के बीच एक महंगा मोबाइल सड़क पर गिरा हुआ था। जिसको रंगकठेरा निवासी भुनेश्वर साहू ने एक जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए उन्होंने मोबाइल को सड़क से उठाकर गुण्डरदेही थाना मे लाकर जमा किया।
युवक की ईमानदारी को देखते हुए गुण्डरदेही टीआई रोहित मालेकर ने उसको गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया टीआई रोहित मालेकर ने कहा कि ऐसा ईमानदार लोग बहुत ही कम देखने को मिलते है । युवक ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल को थाना मे लाकर जमा किया है । गुण्डरदेही पुलिस उक्त युवक को गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद दिया है।
टीआई रोहित मालेकर ने बताया कि जो मोबाइल सड़क पर गिरा हुआ था वह युगल किशोर देशमुख पिता चन्द्रिका प्रसाद देशमुख कोलिहापुरी का है। जो पुलिस कार्यालय बालोद मे डीएसपी शाखा मे आरक्षक के पद पर पदस्थ है । वे रोज की तरह अपने मोटरसाइकल से ड्यूटी के लिए बालोद जा रहा था इस दौरान वह अपने मोबाइल को जैकेट के उपर जेब मे रखा था। उसका मोबाइल रंगकठेरा के पास सड़क मे गिर गया था।
मोबाइल ओप्पो कंपनी का है जिसकी कीमत लगभग 19 हजार रुपये की है। जिसको रंगकठेरा निवासी भुनेश्वर साहू ने अपनी जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए मोबाइल को थाना मे लाकर जमा किया। इस सम्मान के लिए भुनेश्वर साहू ने भी टीआई रोहित मालेकर व थाना स्टाफ को बधाई दी है।