छत्तीसगढ़ में साहू समाज की आबादी 22% के बावजूद केवल एक मंत्री एवं संसदीय सचिव
कांग्रेस सरकार में अपने समाज को लगातार उपेक्षित करने से समाज में आक्रोश

रायपुर: कांग्रेस सरकार में अपने समाज को लगातार उपेक्षित करने से समाज में आक्रोश है यही आक्रोश अब धीरे-धीरे समाज के सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रहा है। साहू समाज के लोगों का कहना है कि कांग्रेस की सरकार बनाने में समाज का काफी योगदान रहा है लेकिन सरकार बनने के बाद लगातार समाज को उपेक्षित किया जा रहा है।
मंत्रिमंडल गठन के समय में भी दिग्गज वरिष्ठ विधायक, को दरकिनार करते हुए केवल एक को ही स्थान दिया राज्यसभा में भी समाज पुरजोर तरीके से मांग रखे थे वहा भी दरकिनार किया गया और अब संसदीय सचिव में भी नियुक्त किये गए15 में साहू समाज से केवल एक को ही स्थान दिया गया है वही साहू समाज की तुलना में अनुसूचित जाति जनजाति एवं सामान्य वर्ग से अधिक प्रतिनिधित्व दिया गया है जिसको लेकर के समाज में लगातार आक्रोश पनपने लगा है जो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रहा है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज की आबादी 22% से भी अधिक है जहा से केवल एक मंत्री के साथ केवल एक संसदीय सचिव बनाया गया है वही 12% वाले अनुसूचित जाति से दो मंत्री के साथ अब दो संसदीय सचिव वही सामान्य वर्ग से तीन मंत्री एवं 4 संसदीय सचिव बनाए गए हैं वहीं अनुसूचित जनजाति से चार मंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद के बाद अब 4 संसदीय सचिव भी बनाया गया है अगर तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो सरकार में साहू समाज का प्रतिनिधित्व काफी कम नजर आ रहा है।