धमतरी : खेल अकादमी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षण 26 एवं 27 फरवरी को
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी सत्र में बिलासपुर एवं रायपुर में आवासीय खेल अकादमी शुरू किया जा रहा है।

धमतरी 24 फरवरी 2021 : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी सत्र में बिलासपुर एवं रायपुर में आवासीय खेल अकादमी शुरू किया जा रहा है। इसमें 09 से 17 वर्ष तक की आयु वर्ग के विद्यार्थियों को हॉकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

खेल अधिकारी सुधा कुमार ने बताया कि खेल अकादमी में प्रवेश के लिए जिला स्तर पर चयन परीक्षण आगामी 26 एवं 27 फरवरी विभिन्न खेल विशेषज्ञों द्वारा को किया जाएगा। एथलेटिक्स के ऐसे खिलाड़ी जो अपना पंजीयन कार्यालय में जमा किए हैं, उन्हें 26 फरवरी को सुबह नौ बजे रूद्री स्थित खेल मैदान में अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होने कहा गया है।
इसी तरह हॉकी के ऐसे खिलाड़ी जो अपना पंजीयन कार्यालय में जमा किए हैं, उन्हें 27 फरवरी को सुबह नौ बजे नगरी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल सलोनी में सुबह सात बजे मूल प्रमाण पत्रों से साथ उपस्थित होने कहा गया है। तीरंदाजी के ऐसे खिलाड़ी जो अपना पंजीयन कार्यालय में जमा कर चुके हैं, उन्हें अपने चयन परीक्षण के लिए 27 फरवरी को नगरी विकासखण्ड के शासकीय कन्या परिसर दुगली में..