छत्तीसगढ़
नक्सल ऑपरेशन के DIG ओपी पाल स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
प्रदेश में 344 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले

रायपुर:प्रदेश में शनिवार को 344 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले, जिसमे से रायपुर जिले के 134 मरीज मिले और 3 लोगो की मौत हो चुकी| वहीँ नक्सल ऑपरेशन के DIG ओपी पाल इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।