दिलीप लहरिया ने छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी
मुख्यमंत्री ने कहा कि तखतपुर और लोरमी के बाढ़ पीड़ितों व किसानों के नुकसान का सर्वे कराने हेतु जिला कलेक्टरों को आज ही निर्देशित कर दिया गया है,सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है।

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जिला व ब्लाक मुख्यालयों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े,बिलासपुर के मंथन सभागृह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,ज़िला अध्यक्ष द्वय विजय केशरवानी और प्रमोद नायक सहित सभी प्रमुख नेता उपस्थित थे,
स्थानीय नेताओं से व्यक्तिगत रूप से बधाई का आदान प्रदान हुआ ,बारी बारी से सभी नेताओं ने बधाई दी। अटल श्रीवास्तव ने तखतपुर और लोरमी की बाढ़ पीड़ितों का जिक्र किया,मुख्यमंत्री जी ने मुंगेली के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस से भी जानकारी ली,मस्तूरी ब्लाक में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,ब्लाक अध्यक्ष शंकर यादव सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे,दिलीप लहरिया ने छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से मुख्यमंत्री को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तखतपुर और लोरमी के बाढ़ पीड़ितों व किसानों के नुकसान का सर्वे कराने हेतु जिला कलेक्टरों को आज ही निर्देशित कर दिया गया है,सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,बिल्हा प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला,प्रदेश सचिव महेश दुबे,बेलतरा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू,प्रदेश महिला कांग्रेस के शिल्पी तिवारी,सीमा सोनी,धर्मेश शर्मा,संजय साहू,तैयब हुसैन,विनोद साहू,सिद्धांशु मिश्रा, नरेंद्र बोलर,राजेश्वर भार्गव,टीकम सिंह,अकबर खान,ब्रजेश साहू,रविन्द्र सिंह,अंकित गौरह,धर्मेन्द्र शुक्ला,छगरराम सूर्यवंशी,राहुल सोनवानी,रूप नारायण बच्छ,आदि उपस्थित थे।