धरमजयगढ़ में पढ़ाई तुंहर द्वार योजना के तहत 15 बच्चों को स्मार्ट फोन का किया गया वितरण
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा, संवाददाता : शिव कुमार चौरसिया

धरमजयगढ़: छ.ग.की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुहंर दुआर के तहत जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा चलाया जा रहा एक मोबाइल का दान शिक्षा के लिए वरदान अभियान के तहत आनलाइन शिक्षा हेतु ऐसे विद्यार्थी जो नेटवर्क क्षेत्र में तो रहते है किंतु मोबाइल नही होने कारण आनलाइन शिक्षा का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है।
ऐसे विद्यार्थी को जिला कार्यालय से प्राप्त सूची के अनुसार मोबाइल का वितरण किया जा रहा है। धरमजयगढ़ में इस अभियान के अंतर्गत जिला कार्यालय से प्राप्त15 नग मोबाइल का वितरण दिनांक 8/1/2021को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संबित मिश्रा के हाथों हाई स्कूल लिप्ती की छात्रा कु. पिंकी बंजारा,अक्षय कुमार, एवं आयुष तथा हाई स्कूल पाराघाटी की छात्रा कु. संजना केरकेट्टा,कु. शारदा महंत,कु.धनेश्वरी तिग्गा,कु.नवी टोप्पो, एवं सूरज तिग्गा को किया गया।
धरमजयगढ़ के स्थानीय प्रशासन द्वारा योजना के तहत जरुरतमंद बच्चों को लगातार स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। स्मार्ट मोबाइल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे उन्होंने कहा मोबाइल मिलने से अब उनकी आनलाईन पढ़ाई बाधित नहीं होगी और तकनीकी जानकारी प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।मोबाइल वितरण के दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस आर सिदार एवं मोबाइल दान समिति के सदस्य सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी ,रंजू प्रसाद यादव ,संपत नायक ,देवेंद्र पटेल आशीष अग्रवाल ,मुकेश डनसेना, सौरभ पाल उपस्थित थे