छत्तीसगढ़
घरेलू विवाद: पत्नी ने जहर का किया सेवन, पति ने ट्रक के सामने कूदकर दी जान
कीटनाशक सेवन करने वाली का इलाज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में चल रहा

बलौदाबाजार: ग्राम नवापारा (कटगी) में पति-पत्नी में आपसी विवाद होने के बाद गुस्सा शांत होने पर आचानक दोनों में क्या हुआ कि कटगी की कीटनाशक दवाई की दुकान से कीटनाशक दवा खरीद कर दोनों नोक नदी पुल के नीचे बैठ कर साथ-साथ जीने मारने की कसम खाते हुए एक साथ कीटनाशक जहर पी लिया।
जहर पीने के बाद योगेश खुटे और जया खुटे अपने घर नवापारा जा रहे थे। रास्ते में अचानक योगेश अज्ञात वाहन के सामने कूद दिया जिससे वाहन का पहिया योगेश के कमर पर चढ़ गया। जिससे योगेश की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार वाले और कसडोल पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने लाए। कीटनाशक सेवन करने वाली पत्नी जया खूंटे का इलाज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में चल रहा है। उसकी हालत खतरे बाहर बताई जा रही है। अज्ञात वाहन फरार है।