
आगरा। बड़े पैमाने पर गर्भपात की दवाइयां दूसरे प्रदेशों में भेजी जा रहीं हैं। जिसकी जानकरी मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर नरेश मोहन दीपक गुप्ता ने इन दवा विक्रेताओं पर कार्यवाही करते हुए माधव ड्रग हाउस के साथ ए. के. इंटरप्राइजेज केल कसते हुए छापे मारे जिसमें मालूम हुआ कि इनके संचालक अंकुर गुप्ता व कपिल खत्री के द्वारा राजस्थान औऱ हरियाणा में पिछले 2 सालों तीन करोड़ गर्भपात किट भेजी गईं हैं।
मामले की जांच कर रहे ड्रग इंस्पेक्टर ने फिलहाल बताया है कि रिकॉर्ड के अनुसार बिक्री में अंतर पाया गया है। इस लिए आगे के लिए अभी ख़रीद फ़रोख़्त पर रोक लगा दी गई है। दवाओं की खरीद व बिक्री की जांच की जा रही है।