मतगणना के दिन जिले में शुष्क दिवस घोषित

रायपुर : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना तिथि आगामी 23 मई को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दिन जिले में स्थित समस्त देशी मदिरा और विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट-बार, होटल-बार,
क्लब आदि जैसे सी.एस.-2(घघ), एफ.एल.-1(घघ), 2, 3, 3(क), 4, 4(क), 6, 7, 8, 9, 9(क) फुटकर दुकानों एवं एफ.एल. 10, भांग, भांगघोटा की फुटकर दुकानों तथा भण्डारण-भाण्डागार को बंद रखने के निर्देश दिये गए है। कलेक्टर ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने तथा उल्लंघन करते पाये जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।>