छत्तीसगढ़
रायपुर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी की कोरोना से मौत
फारेंसिक डिपार्टमेंट के फिंगर प्रिंट विंग में पदस्थ थे डीएसपी सुनील शर्मा

रायपुर: रायपुर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी की कोरोना से मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक डीएसपी का नाम सुनील शर्मा है, जो पुलिस मुख्यालय रायपुर में फारेंसिक डिपार्टमेंट के फिंगर प्रिंट विंग में पदस्थ थे।
पहले उनका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन चार दिन पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान आज डीएसपी सुनील शर्मा की मौत हो गयी।