
दुर्ग। दुर्ग जिले की उतई पुलिस ने जमीन खरीदी में धोखाधड़ी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 5 महीने पहले आरोपी ने 66 लाख का चेक दिखाकर पीड़ित की 4 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा ली थी। इसके खिलाफ कल मामला दर्ज किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले ने बताया कि परेवाडीह निवासी पुनीत राम निषाद ने थाना उतई में शिकायत की थी कि उसके स्वामित्व की जमीन ग्राम परेवाडीह पटवारी हल्का नंबर 62 में खसरा क्रमांक 123/1 रकबा 1.60 हेक्टेयर कृषि भूमि को कुल 66 लाख रुपए में कमलनाथ राजभर को 22 फरवरी 2020 को बेचकर रजिस्ट्री किया था।
इसकी रकम को चेक के माध्यम से मेरे अकाउंट में ट्रांसफर करना था, किंतु आज तक चेक प्राप्त नहीं हुआ है। आरोपी कमल नाथ राजभर एवं विशाल सोनी के द्वारा एक्सिस बैंक का चेक दिखाकर विश्वास में लिया और धोेखाधड़ी कर जमीन रजिस्ट्री कराकर ठगी की है।
इस शिकायत का अवलोकन करने पर आरोपी का पीडि़त से धोखाधड़ी करना पाए जाने से थाना उतई में 23 जुलाई को आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पता तलाश की गई। जिस पर आरोपी कमलनाथ राजभर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया।
आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपी सेक्टर 7 भिलाई नगर निवासी कमल नाथ राजभर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।