इस दौरान रोमांटिक अंदाज में नजर आए अनूप जलोटा और जसलीन मथारू
अब सिनेमा की सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है अनूप और जसलीन

नई दिल्ली: अनूप जलोटा और जसलीन मथारू रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. दरअसल सबसे चर्चित और विवादित शो ‘बिग बॉस 12’ की विवादित जोड़ी भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू अब सिनेमा की सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है.
कहा जा रहा है कि अनूप जलोटा और जसलीन मथारू इस फिल्म के जरिए अपने रिश्ते कर सच्चाई लोगों को बताना चाह रहे हैं. क्योंकि इस फिल्म का नाम है, ‘वो मेरी स्टूडेंट है’. इस फिल्म के मुहूर्त पर अनूप जलोटा और जसलीन मथारू दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आए.
बिग बॉस से निकलने के बाद इस जोड़ी को लेकर कई तरह की बातें और कई तरह के विवाद भी सामने आए थे. लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस के बीते सीजन में इस जोड़ी की फैंस फॉलोइंग सबसे ज्यादा थी.
फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ का मुहूर्त शॉट मुंबई में पूरा किया गया. यहां ये जोड़ी एक बार फिर रोमांटिक अंदाज में नजर आई. दोनों के लुक काफी जबरदस्त थे. अब तक यह नहीं बताया गया है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही सामने आएगी.