राष्ट्रीय
बहराइच में बड़ा हादसा, सरयू नदी में नाव पलटने से 6 लोगों की मौत

यूपी के बहराइच में शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां सरयू नदी में नाव पलटने से छह लोगो की डूबकर मौत हो गई। घटना सुबह चार बजे की बताई जा रही है। ये लोग नाव से कोतवाली देहात क्षेत्र में शनिवार को सरयू नदी के किनारे लगे मेला देखने जा रहे थे। नदी से अब तक 6 लाशें निकाली जा चुकी हैं। बाकी लोगों की तलाश जारी है। मरने वालों में दो बच्चे और तीन गांवों के लोग शामिल है।
जानकारी के मुताबिक नदी में 12 से अधिक लोगों के डूबने की आशंका है। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, इसी वजह से यह हादसा हो गया।
इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जो लोग लापता हैं, उनके रिश्तेदार बहुत परेशान हैं। फिलहाल जो लोग गायब हैं उनकी खोजने में प्रशासन जुट गया है।
Summary
Reviewer
clipper28
Review Date
Reviewed Item
सरयू नदी
Author Rating




