भूटान और उत्तरी बांग्लादेश में 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके
भूकंप के चलते जानमाल को किसी तरह का नुकसान होने की सूचना नहीं

नई दिल्ली:नेपाल के पूर्वी हिस्से भूटान और उत्तरी बांग्लादेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई। भूकंप के चलते जानमाल को किसी तरह का नुकसान होने की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र भारत में सिक्किम की राजधानी गंगटोक के पूर्व-दक्षिण पूर्व से 25 किलोमीटर दूर था।
अखबार के मुताबिक, भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद नेपाल के पूर्वी जिलों में भारी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं, ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के झटके उत्तरी बांग्लादेश के पंचगढ़ में भी महसूस किए गए, जिसके चलते लोग घरों से बाहर भागे।
पंचगढ़ की उपायुक्त सबीना यास्मीन ने कहा कि उन्हें अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप के झटके कथित तौर पर चीन के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए।