अंतर्राष्ट्रीय
बाब मारजौका नगर के निकट एक बस पलटने से आठ लोगों की मौत
घायल हुए लोगों को ताजा शहर में एक अस्पताल में भर्ती कराया

रबात: रबात नगर से 300 किलोमीटर पूर्व मोरक्को के बाब मारजौका नगर के निकट एक भयंकर बस हादसा हुआ. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए. घायल हुए लोगों को ताजा शहर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय प्रशासन ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. मोरक्को में तेज रफ्तार, खराब सड़कों और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण खतरनाक दुर्घटनाएं आम हैं.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मोरक्को में 2019 की पहले चार महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में 1,357 लोगों की मौत हो चुकी है.