छत्तीसगढ़
बीती देर रात गंगरेल बांध के गार्डन में हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात
काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा

धमतरी:धमतरी के गंगरेल बाँध गार्डन में बीती देर रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। जिसे काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने जंगल की ओर खदेड़ा।
गौरतलब है कि 19 हाथियों का दल बीते कुछ दिनों से विश्रामपुरी तुमाबुर्जग,खडकीटोला के जंगल में विचरण कर रहा है। इस दल का नेत्वृत चंदा नाम की हथिनी कर रही है। हाथियों का ये दल ईलाके के खेतों में लगे धान, गेंहू एवं अन्य फसलों को नुकसान पहुचा रहे हैं. हाथियों के कारण ईलाके में दहशत का महौल है।