
गौरेला: गौरेला थाना क्षेत्र के चुकतीपानी जलेश्वर मार्ग पर 70 फीट गहरी खाई में इंजीनियर की लाश मिली है। वे 17 दिन से गायब थे। लाश सड़ चुकी है।कपड़ों से उनकी पत्नी ने पहचान की है। पत्नी की आशंका और शार्ट टर्म पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है
बुधवार की सुबह आठ बजे लोगों ने गौरेला पुलिस को सूचना दी कि चुकतीपानी के जलेश्वार मार्ग पर गहनी खाई में एक लाश पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान करने की कोशिश की। शव के पास एक पेन ड्राइव और मोबाइल का नया सिम भी पड़ा था। पेन ड्राइव के ऊपर रजनीश लिखा था। इस पर गौरेला थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने उच्च अधिकारियों इसकी जानकारी दी। गुमशुदा लोगों की रिपोर्ट के आधार पर पेंड्रा के कुदरी निवासी मार्गरेट डेनियल को सूचना देकर शव की पहचान करने को कहा गया। मार्गरेट ने शव की पहचान अपने पति रजनीश डेनियल के रूप में की वे इंजीनियर थे
महिला ने बताया कि राजनीश 16 नवंबर को घर से निकले थे, इसके बाद वापस नहीं आए। पत्नी ने इसकी शिकायत 22 नवंबर को पेंड्रा थाने में की थी। शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला भेज दिया। डा. अभिमन्यू सिंह ने शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की बात कही। मृतक की पत्नी ने भी हत्या की आशंका जताई है। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है
जान पहचान वालों से ली जा रही जानकारी
गौरेला थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि शार्ट टर्म पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी ने भी हत्या की आशंका जताई है। मृतक के मोबाइल का काल डिटेल मंगाया गया है। वहीं, उसके जान-पहचान वालों से भी पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है। मामले में किसी संदिग्ध की जानकारी नहीं मिली है..