सर्द मौसम और दूधिया रोशनी के बीच क्रिकेट का आनंद
सर्दियों के मौसम में दूधिया रोशनी के बीच खिलाड़ी मैदान पर जमे हुए हैं।

बिलासपुर : आयोजन का 11 वर्ष है। सर्दियों के मौसम में दूधिया रोशनी के बीच खिलाड़ी मैदान पर जमे हुए हैं। मंगलवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। मैच का आनंद लेने शहर के गणमान्य जनों को नवभारत और डॉक्टर सी वी रमन यूनिवर्सिटी ने आमंत्रित किया। मंगलवार को हुए मैच में एसपी इलेवन और इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने सेमीफाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई। मुख्य अतिथि सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ वंश गोपाल सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर है जब सभी को एकत्रित होने का अवसर मिला है, उन्होंने खिलाड़ियों के साहस की भी प्रशंसा की।
इससे पहले नवभारत के संपादक हर्ष पांडे और डॉक्टर सी वी रमन यूनिवर्सिटी की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में चल रहे कारपोरेट क्रिकेट को लेकर शहर के क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह है। आवास संघ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में लोग अपने घरों में थे, यह आयोजन देखने लोग बाहर निकले हैं, खिलाड़ी भी बधाई के पात्र हैं। हम सब आपस में मिल रहे हैं इसका श्रेय आयोजकों को जाता है।
नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे एससीआर के सचिव हिमांशु जैन शिव बिल्डर्स के डायरेक्टर राकेश शर्मा क्रेडाई के संरक्षक प्रकाश ग्वालानी डॉ प्रशांत द्विवेदी राष्ट्रीय सचिव किसान कांग्रेस आलोक सिंह समेत शहर के गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार साझा किए।