ये है तैमूर की बहन का नाम, क्या आपको पता है…
अभिनेत्री सोहा अली खान और अभिनेता कुणाल खेमू ने अपनी बेटी का नाम इनाया नाओमी खेमू रखा है। कुणाल खेमू ने टवीट किया है, हमने अपनी बेटी का नाम इनाया नाओमी खेमू रखा है।
छोटी इनाया बहुत खुश और स्वस्थ है और वह आप सभी को आपके आशीर्वाद और प्रेम के लिए धन्यवाद देती है। कुणाल ने दो दिन पहले ही टिवटर पर अपनी बेटी के जन्म की जानकारी दी थी।
गौरतलब है कि 27 सितंबर को खबर आई थी कि सोहा को अस्पताल ले जाया गया है। बीते दिन खबर आई थी कि ‘गोलमाल अगेन’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कुणाल बहुत जल्दी में दिख रहे थे, वो ट्रेलर लॉन्च का इवेंट जल्दी खत्म कर के सोहा को हॉस्पिटल ले गए थे।
फिलहाल सोहा के साथ अस्पताल में कुणाल और उनकी मां शर्मिला टैगोर हैं। करीना की तरह सोहा भी अपने प्रेग्नेंसी स्टाइल को लेकर चर्चा में रही हैं।