साइबर अपराधी हर दिन नई-नई तरकीब निकाल भोले-भाले लोगों को लगा रहे लाखों का चूना
ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ठगी के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है,रोजाना साइबर अपराधी कोई न कोई नई तरकीब निकालकर भोले-भाले लोगों को लाखों का चूना लगा रहे हैं, ताज़ा मामला राजधानी रायपुर में रिटायर्ड SBI के मुख्य प्रबंधक से पेंशन की राशि भुगतान करने के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने का सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है..
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुढ़ियारी निवासी एसबीआइ (SBI) के रिटायर मुख्य प्रबंधक ज्ञान सिंह साहू को 28 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच अज्ञात मोबाइल धारकों ने फोन कर उनकी पेंशन का भुगतान करने की बात कहते हुए जालसाजी कर दो लाख 58 हजार 398 रुपए ठग लिए
ज्ञान सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने स्वयं को भविष्य निधि कार्यालय नई दिल्ली के अधिकारी-कर्मचारी बताया था। 13 लाख रुपए बतौर पेंशन भेजने की बात कही थी। पेंशन भुगतान की बात पर विश्वास कर लिया..
इसके बाद फाइल ट्रांसफर, नोटशीट तैयार करने सहित विभिन्न तरीकों से ज्ञान सिंह से पैसे मांगे गए। लालच में आकर ज्ञान सिंह ने एनइएफटी के माध्यम से ढाई लाख रुपयों से अधिक राशि आरोपितों के बैंक खातों में ट्रासंफर कर दिया..
इसके बाद से ठग ने मोबाइल बंद कर दिया। परेशान होकर ज्ञान सिंह ने गुढ़ियारी पुलिस थाना में ठगी की शिकायत की। मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। इस तरह की धोखाखड़ी से बचने के लिए आप भी सतर्क रहें। बैंक किसी से भी ओटीपी आदि की गोपनीय जानकारी नहीं पूछता है। इसलिए आप अपरिचित व्यक्ति के काल पर विश्वास न करें। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।