पूर्व मंत्री विधान को मिली जिम्मेदारी के पीछे नितिन ने बताई ये वजह
अजीत जोगी ने विधान मिश्रा को सरकार बनाने वाली कमिटी में काम करने की जिम्मेदारी सौंपी हैं

रायपुर:जोगी कांग्रेस के नेता विधान मिश्रा के धरसीवां से चुनाव नहीं लड़ने और पार्टी का स्टार प्रचारक बनाए जाने के सवाल पर जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने सफाई पेश की है .
क्लिपर 28 से चर्चा में नितिन ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने विधान मिश्रा से आग्रह किया कि पार्टी को स्टार प्रचारक की जरूरत है और पूरे प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर स्टार प्रचारक की आवश्यकता भी है .
अजीत जोगी के इस आग्रह पर विधान मिश्रा ने स्टार प्रचारक के महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करने के लिए हामी भरी . जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पार्टी है नेताओं की नहीं .इसलिए पार्टी में सभी अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से समझते हैं .
नितिन ने कहा कि अजीत जोगी ने विधान मिश्रा को सरकार बनाने वाली कमिटी में काम करने की जिम्मेदारी सौंपी हैं .शीघ्र ही धरसीवां विधानसभा के नए प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी .>