कर्तव्य पर अनुपस्थित वनरक्षकों की सेवा समाप्ति

जगदलपुर : वनमण्डलाधिकारी कार्य योजना वनमण्डल जगदलपुर के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जगदलपुर वनमण्डल में वनरक्षक के पद पर कार्यरत कर्मचारी दीपमाला नाग बचेली जिला दंतेवाड़ा स्वेच्छापूर्वक अनाधिकृत रूप से 6 दिसम्बर 2015 से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित है। इसी तरह वनरक्षक डमरू राम कश्यप पिता बनमाली कश्यप ग्राम टीकनपाल जिला बस्तऱ स्वेच्छापूर्वक अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य से 8 अगस्त 2016 से अनुपस्थित है।
कर्तव्य पर अनुपस्थित रहने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 3 (1) दो नियम-7 का उल्लधंन करने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दीपमाला नाग और डमरू राम कश्यप का 12 मार्च 2018 द्वारा उनकी सेवा समाप्त की गई है।>