अवैध शराब के खिलाफ जारी है अभियान : बड़ी मात्रा में शराब और महुआ लाहन बरामद

बलौदाबाजार : अवैध शराब के खिलाफ आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी है। विभाग ने आज सिमगा वृत्त के ग्राम चक्रवाय में छापामार कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया।
इनमें से एक बड़े आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में आचार संहिता लागू होने के लगभग पखवाड़े भर में अवैध मदिरा के कुल 45 प्रकरण कायम कर 112 लीटर अवैध शराब, 7 हजार 530 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया है, जिसका कुल बाजार मूल्य लगभग 52 हजार रूपये हैं।
जिला आबकारी अधिकारी तोमर ने बताया कि आज की कार्रवाई में चक्रवाय गांव के आरोपी मालिक राम के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब, 100 किलो महुआ लाहन और शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई।
मालिक राम के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च), 34(2) के अन्तर्गत प्रकरण कायम कर उसेे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अन्य दो आरोपियों नरोŸाम और चंदाबाई के कब्जे से शराब बनाने की सामग्री 20 -20 किलो महुआ लाहन जप्त की गई। दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(च) के अन्तर्गत प्रकरण कायम किया गया।
आबकारी विभाग द्वारा गठित इस टीम का नेतृत्व आबकारी उप-निरीक्षक सिमगा मुकेश पाण्डेय ने किया। इस कार्रवाई में आबकारी आरक्षक केश्वर दास, श्यामू साहू, अनिल पाण्डेय, खिनीराम खुंटे आबकारी वाहन चालक पूरनलाल देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
शराब के अवैध निर्माण, विक्रय, परिवहन, आधिपत्य अथवा मदिरा दुकानों में ओवर रेट, बिल नहीं दिए जाने आदि अनियमितता की शिकायत आबकारी विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 14405 और आबकारी नियंत्रण कक्ष बलौदाबाजार के दूरभाष क्रमांक 07727-223206 पर की जा सकती है।